आगरा।आगरा शू फैकटरस फैडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष गागन दास रामानी के नेतृत्व में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को फुटवियर पर कर की दर पूर्ववत 5% कराने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। रामानी ने उन्हें बताया कि फुटवियर कारोबार आगरा की लाइफ लाइन है जिसमें लगभग तीन लाख पचास हजार परिवार जुड़कर अपनी रोजी रोटी अर्जित कर रहे हैं।अगर कर की दर पूर्ववत नहीं की गई तो यह कारोबार रसातल में चला जाएगा। उन्होने बताया कि देश की तमाम जनता आगरा का फुटवियर पहनती है। उन्होंने कहा कि इस उद्योग को बचाना अति आवश्यक है। मंत्री महोदय ने इस विषय को आगामी जी एस टी काउंसिल की बैठक में विचार किए जाने हेतु रखने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रोहित ग्रोवर, अजय महाजन, दिलप्रीत सिंह सचदेवा,संजय मगन, नरेन्द्र कश्यप, चंद्रवीर सिंह, संजय अरोड़ा आदि शामिल हुए।