आगरा। सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में गठित जय झूलेलाल मेला कमेटी आगरा द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी दिवस के अवसर पर आगरा कॉलेज के मैदान पर 10 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से सिंधी भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले की खास बात यह है कि इसमें किसी प्रकार का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है अपितु निमंत्रण पत्र द्वारा ही प्रवेश दिए जाएंगे।10 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस कार्यक्रम में सिंधु सभ्यता का अद्भुत नजारा पेश किया जाएगा जिसमें विशेषकर सिंधी व्यंजन, जो कि इस पीढ़ी के लोग भुला चुके हैं उनकी याद ताजा करने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। यह सारे स्टाल सभी आगंतुकों के लिए निशुल्क रहेंगे।
इस विशाल मेले का उद्घाटन सिंधी समाज के वरिष्ठ संत सोमनाथ धाम के मठाधीश डॉ शंकर नाथ योगी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्रीय सरकार के कानून राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रीगण श्रीमती बेबी रानी मौर्य व योगेंद्र उपाध्याय , विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व डाक्टर जी एस धर्मेश, भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन,आगरा कालेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला शिरकत करेंगे ।भव्य आयोजन में चार चांद लगाने के लिए सिंधी समाज के देश विदेश में मधुर मनमोहक प्रस्तुतियां देने वाले मुंबई व कोटा के टी वी कलाकार बुलाए गए हैं। कार्यक्रम में सिंधी समाज का मार्गदर्शन करने के लिए डॉ शंकर नाथ योगी व समाज को अपनी सेवाएं देने वाले समाजसेवी श्री जीवतराम करीरा का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 501 दीप प्रज्वलित कर सामूहिक आरती की जाएगी एवं भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की जाएगी कि देश में सर्व प्रकार से खुशहाली हो, कोरोना का सारा प्रभाव समाप्त हो, देश की उन्नति हो, समाज की उन्नति हो व हमारा देश विश्व गुरु के रूप में फिर से प्रतिस्थापित हो। इसी कार्यक्रम में सिंधी समाज द्वारा एक शपथ पत्र भी शपथ ग्रहण करते हुए पढ़ा जाएगा जिसमें समाज की भलाई के कार्यों के लिए अपने को समर्पित करने की बात होगी ।कार्यक्रम में सिंधी समाज के साहित्यकार सर्वश्री गागन दास रामाणी, मोहन लाल नागदेव, रामचंद्र छाबड़िया व मोहनलाल बोधवानी को उनकी साहित्य के प्रति की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में दिनांक 1 अप्रैल को निकाली गई भगवान झूलेलाल की विशाल शोभा यात्रा के आयोजन में शहर की 8 पंचायतों की महिला मंडलियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था इसलिए महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए इन पंचायतों की महिलाओं का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश सोनी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा जय झूलेलाल मेला कमेटी के अध्यक्ष श्री घनश्यामदास देवनानी संयुक्त रूप से करेंगे तथा संचालन मुख्य संरक्षक गागन दास रामाणी करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 60 सदस्यीय टीमः आगरा। आगरा कालेज मैदान में कल (आज) होने वाले झूलेलाल मेले के लिए 60 सदस्यीय युवाओं की टीम गठित की गई है। इसके अलावा बाउंसर्स भी तैनात किए जा रहे हैं।
होटल लाल्स-इन में हुई सेंट्रल पंचायत की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति तैयार की गई। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि बैठक में नरेंद्र पुरसनानी, जय प्रकाश केसवानी, नरेश देवनानी, अमृत मखीजा, किशोर बुधरानी, दीपक आतवानी, लक्की सावलानी, तरूण जुम्बानी,करन बुधरानी, योगेश रखवानी, रोहित आयलानी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।