झांसी, 18 जून।आज रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश लोक एवम जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ एवम एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में शौर्य पर्व भाग 2 झांसी स्थित मुक्ति काशी मंच पर ( world record book of India द्वारा)मल्लखम्भ का विश्वकीर्तिमान रिकार्ड बनाया गया । इस विश्व रिकार्ड बनाने मैं पूरे प्रदेश से 350 बालक बालिकाओं ने संयम संतुलन साहस का प्रदर्शन कर बालको ने लकड़ी के पोल मलखंब जबकि लड़कियों ने रोप मलखंब करते हुए मल्लखम्भ का विश्व रिकार्ड बनाया इस रिकार्ड को बनाने मैं देव, शिवा, कार्तिक, आशीष, आदित्य गौर, विनय कुशवाह, ईशु, अमन, शिवम, सुजल राणा, कौशल, केशव पाल, महिमा, प्राची, वा इनके कोच जिला मल्लखम्भ एसोसिएशन आगरा के सचिव अभिषेक ने प्रतिभाग किया आगरा के इन खिलाड़ियों ने मल्लखम्भ का विश्व रिकार्ड बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया प्रदेश के साथ साथ आगरा शहर का नाम भी रोशन किया। इस अवसर पर एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन उ०प्र० के अध्यक्ष संजीव सरावगी, सचिव रवि प्रकाश परिहार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पटेल सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद व बधाई दी ।और साथ ही जिला मल्लखम्भ एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष आशीष भटनागर, उपाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, कोषाधक्ष पौरुष गुप्ता, रोमेश, राकेश, नयन, वा क्रीड़ा भारती के क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ,ब्रज प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल, आगरा विभाग संयोजक लव तिवारी ने इन सब खिलाड़ियों को बधाई दी है। ज्ञात हो कि आगरा के अधिकांश खिलाड़ी एम डी जैन इंटर कालेज के छात्र थे। एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रवंधतंत्र एवम् क्रीड़ा भारती आगरा ने छात्रों का सम्मान करने को कहा है।
