आगरा। आगरा जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन के महासचिव हरदीप सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर बालक, बालिका एवं जूनियर बालक, बालिका तथा सीनियर महिला एवं पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 27 नवंबर तक आगरा में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ठाकुर तेज सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज देवरी रोड ककरारी में होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 450 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष खिलाड़ी तथा ऑफिशियल भाग लेंगे। महिला खिलाड़ियों के रुकने एवं खाने की व्यवस्था ठाकुर तेज सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा पुरुष खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था ठाकुर तेज सिंह महाविद्यालय देवरी रोड ककरारी में की गई है तथा सभी ऑफिशियल के रुकने की व्यवस्था किरनदीप होटल कैंट स्टेशन रोड अवंती बाई चौराहा माल रोड आगरा पर की गई है। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल तक ले जाने की व्यवस्था 24 नवंबर 2022 को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से महानगर की एसी बसों द्वारा की गई है।