आगरा।माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को रुनकता स्थित महाकवि सूर् स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ ।प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी पवन कुमार अग्रवाल संयोजक प्रदेशीय शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र लवानिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।प्रतियोगिता में कुल 6 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया ।सीनियर 19 वर्ष में महाकवि सूर् स्मारक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनाना जाट को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
जबकि सब जूनियर 14 वर्ष में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आंवल खेड़ा ने महाकवि सूर्य स्मारक इंटर कॉलेज को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र लवानिया जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,श्वेता चारग ,वरिष्ठ प्रेमवीर सिंह चौहान, सुरेश तिवारी, सुनील कुमार ,सरिता सिंह, मोहिनी ,चित्रा यादव ,ने किया ।आयोजन सचिव श्वेता चारग ने सभी का स्वागत किया ।संचालन दीपचंद ने किया । धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य नरेंद्र लवनिया ने किया। निर्णायक हेमंत भारद्वाज पुष्पेंद्र चौधरी एवं श्वेता चारग थे।