आगरा।होली पब्लिक स्कूल में खेले गए सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश पुलिस और आरबीएस क्लब के बीच खेला गया ।जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरबीएस क्लब को 72- 56 अंकों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। मैच में इंतजार चौधरी, कुलदीप, श्यामवीर सिंह ,सचिन, और शुभम पवार ने शानदार प्रदर्शन किया वहीं उप विजेता टीम के लिए हरीश ,हिमांशु ,कपिल ने उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सचिन दत्त जोशी ,राहुल सक्सेना ,शैलेंद्र सोनी, एच पी शर्मा ,दीपक कुमार ,आलोक कुमार ,अभिषेक शर्मा ,अयंत राना ,उमेश साहू थे। इस दौरान पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, बास्केटबाल संघ के सचिव डॉ हरिसिंह ,सह सचिव डॉ रीनेश मित्तल,डा डी के सिंह ने किया। कौशलेन्द्र सिंह चौहान परमजीत सिंह ,अजय चौधरी,योगेश कुमार ,शुमाइला,प्रह्लाद,उपदेश राहुल आदि मौजूद थे। इस दौरान आगरा बास्केटबॉल संघ के सभी मेंबर्स ने शिक्षक दिवस पर अपने गुरु डॉ हरिसिंह को शॉल पहना कर सम्मानित किया।संचालन आयोजन सचिव नमनदीप सिंह व अशीष ने किया,धन्यवाद होली पब्लिक के निदेशक शम्मी तोमर ने दिया ।