—–स्वच्छता को लेकर नगर निगम प्रशासन सख्त,
—–मेला स्थल पर घूमते रहेंगे कूड़ा कलेक्शन वाहन
आगरा। सावन मास में शहर के प्रमुख मंदिरों पर लगने वाले धार्मिक मेलों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। मेले में आने वाले दुकानदारों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखना होगा । ऐसा न करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम प्रशासन द्वारा यह निर्णय शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि मेला स्थल पर गंदगी और प्लास्टिक पर नियंत्रण रखने के लिए नगर निगम पूरी सक्रियता से काम कर रहा है। इसके लिए मेला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं, ताकि व्यवस्था को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें दुकानदारों और श्रद्धालुओं को बताया जाएगा कि कूड़ा इधर-उधर न फेंकें, बल्कि नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहनों को ही दें। इन वाहनों की नियमित रूप से मेला स्थल पर गश्त रहेगी। सहायक नगर आयुक्त ने दुकानदारों से अपील की है कि वे स्वयं जिम्मेदारी लें और मेला स्थल की स्वच्छता में सहयोग करें। प्लास्टिक के उपयोग को भी हतोत्साहित किया जा रहा है, ताकि धार्मिक आयोजन में प्रदूषण न फैले।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि “शहर की स्वच्छता और जन सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सावन मेले जैसे बड़े आयोजनों में नगर निगम की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हम दुकानदारों और श्रद्धालुओं दोनों से अपेक्षा करते हैं कि वे निगम की गाइडलाइन का पालन करें और स्वच्छ मेला आयोजन में सहभागी बनें। दोषियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”