
आगरा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर को अज्ञात मोटर साइकिल वाले किया एक्सीडेंट । बाल बाल बचे। उनके घुटने में चोट आई है । इसके अलावा हाथ में भी चोट लगी है। मोटरसाइकिल वाले ने ओवरटेक कर किया था एक्सीडेंट। यह दुर्घटना बुंदू कटरा चौराहे और आर्मी चौराहे के बीच में हुआ है। किसान नेता ने जिला अस्पताल में इलाज कराया। घटना आज सुबह दस बजे की है। दवा लेने के पश्चात उनको जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
