आगरा।अजीत नगर बाजार कमेटी के सेल्फी प्वाइंट तिरंगा चौक पर गुरुवार को 1504 वें दिन झंडारोहण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल सिंह फास्ट फूड कॉर्नर वाले ख्वाजा की सराय रहे । राष्ट्रगानके समय बाजार कमैटी परिवार के सदस्य राजेश यादव, सुन्दर लाल चेतवानी, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा, पीयूष गोयल, विकास अग्रवाल , शिव शंकर सहज,तेज सिंह कमांडो महेन्द्र यादव,रिंकू अग्रवाल, अनुराग कुशवाह अनुराग अरुण चौहान आदि उपस्थित रहे। 26 जनवरी 2018 से निरंतर चल रहे इस कार्यक्रम की सभी सदस्यों ने सराहना की।