आगरा, 29 दिसंबर। वीवीआरआई बिचपुरी में खेली गयी अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खोखो प्रतियोगिता एलआर कालेज जसराना की टीम ने जीत ली। दूसरे स्थान पर एके कालेज शिकोहाबाद की टीम रही। विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान की प्राचार्य प्रो. सीमा भदौरिया, विवि से डा. जयदीप शर्मा, डा. निशात हुसैन, पर्यवेक्षक के रूप में अनुपम सक्सेना, चयनकर्ता डा. रेनू दास तथा धर्मेंद्र भदौरिया आदि मौजूद रहे।