अपात्रों के कार्ड निरस्त कर नये लोगों के बनवायेंः डीएम

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा 29 दिसंबर। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने राशन डीलरों को किये गये राशन आवंटन का वितरण से स्टॉक रजिस्टर से शेष स्टॉक का मिलान किया तथा सम्पूर्ण कार्ड संख्या व यूनिटों की जानकारी प्राप्त की। जिसमें वितरण मशीन, सूचना पट पर सर्तकता समिति के नाम, अधिकारियों के नाम व मोबाइल नम्बर, हेल्पलाइन नम्बर एवं वितरण प्रणाली, राशन वितरण दर की लिस्ट तथा लाभार्थिंयों के पानी पीने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उपस्थित लाभार्थिंयों से राशन वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर लाभार्थियों ने बताया कि हमारे अनुपस्थिति होने पर भी घर जाकर राशन बिक्रेता द्वारा लाभार्थियों के अंगूठे के निशान लगवाकर राशन उपलब्ध करा देते हैं।
अर्जुन नगर में राशन वितरण की दुकान के निरीक्षण के दौरान राशन बिक्रेता द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 40 राशन कार्ड लाभार्थी लम्बे समय से राशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारीने जिलापूर्ति अधिकारी को 40 राशन कार्ड लाभार्थियों के राशन कार्डों को अपात्र श्रेणी में रखकर अन्य नये पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के डीलरों को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन वितरण ससमय तथा बिना घटतौली के किया जाये। शिकायत मिलने पर ऐसे दुकानधारकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर जिलापूर्ति अधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *