आगरा में 39,038.92 करोड़ के आये निवेश प्रस्ताव, इन्वेस्टर्स सम्मिट को बताया अत्यंत लाभकारी

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

 

उद्योगपतियों को डरने की जरूरत नहीं, आपका निवेश सुरक्षित है-  कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास

आगरा, 23 जनवरी। कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एवं अप्रवासी भारतीय निवेश प्रोत्साहन (उत्तर प्रदेश) नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) की अध्यक्षता में सोमवार को होटल क्लार्क शिराज में “उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ (यूपीजीआईएस)-2023 के परिपेक्ष्य में “आगरा इन्वेस्टर्स समिट“ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम निवेशकों/उद्यमियों का पंजीकरण किया गया तथा यू0पी0एस0आई0डी0ए0 द्वारा स्थापित तथा भविष्य में विकसित किये जाने वाले औद्योगिक क्षेत्रों की डाक्यूमेंट्री का प्रस्तुतिकरण तथा यू0पी0एस0आर0टी0सी0 द्वारा प्रमुख निवेश प्रस्तावों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा एम0एस0एम0ई0 प्रोत्साहन नीति-2022 की प्रमुख बिन्दुओं व विशेषताओं पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) द्वारा सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती व गणेश बन्दना की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी अतिथियों का बुके, फूल-माला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर आगरा लैदर इंडस्ट्री तथा हैण्डी क्राफ्ट तथा स्थानीय उत्पादों पर एक लघु फिल्म भी दिखायी गई। तत्पश्चात्  मुख्य अतिथि द्वारा निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत करने पर इन्वेस्टर्स को बुके व सम्मान शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिनमें राजेश कुमार गुप्ता,  रवीन्द्र मोहन पचौरी, ले0क0  विजय तोमर, लक्ष्मन दास गोयल, अनुराग मित्तल, पी0एल0 शर्मा, दिनेश राठौर, नीरज सिंह, आशीष जैन, नरेन्द्र कुमार गोयल, राजेश गोयल, शैलेश श्रीवास्तव, राकेश गर्ग, गोपाल गुप्ता, कल्पना पचौरी, प्रियांशु अग्रवाल, सुनील मनचंदानी, जितेन्द्र, राजीव, रमेश चन्द्र शर्मा, प्रभात माहेश्वरी इत्यादि शामिल रहे।
कार्यक्रम को मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह अपना उद्योग स्थापित करें। उनको उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जायेगी। प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से उद्योग बन्धु की बैठक में सभी शिकायतों का निस्तारण कराते हैं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डल स्तर पर फैसिलिटेशन काउन्सिल बनी है, जिसके अध्यक्ष के रूप में मैने 20 करोड़ तक के पेमेंट तथा एम0एस0एम0ई0 के सभी पुराने केस निस्तारित किये, अब कोई भी प्रस्ताव लम्बित नहीं है, फैसिलिटेशन काउन्सिल में आने वाले सभी मामलों पर तत्परता से कार्य होता है। उन्होंने जनपद मथुरा का एक उदाहरण देते हुए बताया कि फाइल को बिलम्बित करने पर उक्त अधिकारी के विरूद्ध जांच कर कड़ी कार्यवाही की गई, शासन स्तर पर अब कोई भी अधिकारी फाइल लटकाता है तो कड़ी कार्यवाही की जाती है। उन्होंने टी0टी0जैड सम्बन्धी अवरोधों पर कहा कि सुप्रीम कार्ट ने हाल ही में कुछ छूट प्रदान की है, वह उद्यमियों की किसी भी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण हेतु हमेशा तत्पर हैं, कोई भी उद्यमी उनसे किसी भी समस्या हेतु मिल सकता है।
कार्यक्रम को  कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा कि “उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ (यूपीजीआईएस)-2023 में देश ही नहीं विदेश से भी निवेश प्रस्ताव आये हैं, यदि किसी उद्यमी को कोई अड़चन आती है, तो हमें अवगत करायें, उद्यमियों का कोई कार्य नहीं रूकेगा। हम  मुख्यमंत्री जी के तरफ से आप सभी को आश्वस्त करते हैं। कार्यक्रम को केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का उ0प्र0 को अब उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश की तरफ ले जाने का लक्ष्य है। मुख्य अतिथि  नन्द गोपाल नन्दी उद्योग मंत्री बाद में, पहले उद्योगपति बने, इसलिए वह उद्यमियों का दर्द जानते हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ने भय, भगदड़, भ्रम की राजनीति को केन्द्र में समाप्त कर भयमुक्त वातावरण दिया, प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री योगी ने उक्त कार्य किया।  मुख्यमंत्री योगी ने रोड शो करके तथा मंत्री समूहों को विदेशों में भेजकर करोड़ों का निवेश लाये। मुम्बई रोड शो कर 05 लाख करोड़, दिल्ली से 03 लाख करोड़, इलाहाबाद से 35 लाख करोड़ अब आगरा में 39 हजार करोड़ के प्रस्ताव आये हैं। उन्होंने कहा कि निवेशकों को उद्योग लगाने में सर्वाधिक परेशानी जमीन की उपलब्धता की रहती है, इस हेतु यू0पी0एस0आई0डी0ए0 द्वारा लैंड बैंक स्थापित कर 15 हजार एकड़ जमीन ली है, जिसका 10 प्रतिशत् आगरा में अधिकृत है, इसलिए उद्यमियों को जमीन सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए आगरा भौगोलिक एवं अन्य दृष्टिकोंण से सबसे अनुकूल है, यह दिल्ली-हाबडा़, दिल्ली-मुम्बई ट्रेन लाइन के बीच में स्थित है। उन्होंने कहा कि अब लाल फीताशाही की जगह सरकार लाल कारपेट उद्यमियों के लिए बिछाती है, अब विकास का रास्ता खेत खलिहान के साथ-साथ उद्योग व एम0एस0एम0ई0 से जाता है। उन्होंने कहा कि आई0एम0एफ0 की एक रिपोर्ट के अनुसार हम विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और 2034 तक 10 ट्रिलियन यू0एस0 डालर की इकॉनमी बनेगें।
केन्द्रीय मंत्री ने एन0जी0टी0, टी0टी0 जैड् व सुप्रीम कोर्ट को आगरा के उद्योगों के लिए शनि, राहू, केतु की संज्ञा दी और मुख्य अतिथि उद्योगमंत्री से कहा कि आगरा ने बहुत खोया है, यहां उद्योग स्थापित करने में अधिक गति की जरूरत है। उन्होंने लॉ एण्ड आर्डर की बात रखते हुए कहा कि अब जमीन व उद्योगपतियों का अपहरण नहीं होता, कोई गुण्डा टैक्स नहीं वसूल सकता, उन्होंने आगरा के लिए आई0टी0 आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने तथा आगरा में यमुना नदी पर बैराज बनाने हेतु मण्डलायुक्त महोदय से कार्यवाही प्रारम्भ कराने को कहा जिससे यहां भी यमुना रिवर फ्रन्ट को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ताजमहल हमारे लिए वरदान हो, अभिशाप न बने, उन्होंने आगरा के पुराने वैभव को लौटाने तथा सभी से टीम भावना के साथ काम करने का आह्वान किया। “आगरा इन्वेस्टर्स समिट“ में मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी) ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की बाग डोर परम तपस्वी मोदी जी तथा प्रदेश की बागडोर कर्मयोगी  मुख्यमंत्री श्री योगी जी के हाथों में है। सरकार का लक्ष्य अन्तिम व्यक्ति तक लाभ व रोशनी पहुंचाना है। अभी आजादी का अमृत महोत्सव के समय लोग घरों, मुहल्ला व बस्तियों से तिरंगा लेकर साइकिल, कार, बैटरी रिक्शा पर झण्डा फहराते हुए निकले थे, लोगों में उत्साह है और निश्चित रूप से भारत बदल रहा है। उन्होंने आगे बताया कि जब मैं मंत्री समूह के साथ निवेश लाने हेतु विश्व के 16 देश व 21 शहरों में गया तो 07 लाख 12 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले। 05 लाख करोड़ मुम्मबई, 03 लाख करोड़ दिल्ली, 75 हजार करोड़ कानपुर अब 39 हजार करोड़ आगरा में, इसी प्रकार प्रदेश के 75 जिलों व 18 मण्डल से निवेश प्रस्ताव मिल रहें हैं, लखनऊ में 10, 11, व 12 फरवरी को “उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट“ (यूपीजीआईएस)-2023 तक 20 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को पार कर जायेंगे। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को न्योता देता हूं, आप सभी लखनऊ आयें। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी जी ने विभिन्न विशेषज्ञों व अधिकारियों से गम्भीरता पूर्वक विचार करके एक विजन बनाया है, जिसमें उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक का लक्ष्य प्राप्त करना है। इसके लिये आप हम सभी को कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करना है, मुख्यमंत्री कार्यालय भी सभी उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर मॉनीटरिंग कर रहा है, यदि कोई अधिकारी कार्य नहीं कर रहा है तो उसे सस्पेंड किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि पहले दो एयर संचालित थे, अब 09 कार्य कर रहें हैं, 10 पर काम चल रहा है, 02 की जमीन खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है, कुल 21 एयरपोर्ट कार्य करने लगेंगे। पहले जेवर एयरपोर्ट चुनाव के समय चुनावी मुद्दा हुआ करता था, अब वहां एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है, उन्होंने कहा कि उ0प्र0 का देश के एक्सप्रेसवे में हिस्सा 37.7 प्रतिशत् है, 06 एक्सप्रेसवे पर काम चल रहा है, जब यह तैयार होंगे तो पूरे देश के एक्सप्रेसवे का 50 प्रतिशत् से ज्यादा रोड कनेक्टिविटी उ0प्र0 के पास होगी। उन्होंने बताया कि यू0पी0 में 16 हजार किमी0 रेल नेटवर्क है, वेस्टर्न व इस्टर्न कारिडोर के निर्माण के बाद 57.7 प्रतिशत् रेल नेटवर्क का हिस्सा उ0प्र0 में होगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 07 राज्यों व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार व विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र है, यू0पी0 20 करोड़ नहीं 35 करोड़ आबादी की खपत का सबसे बड़ा बाजार है, इसलिए यहां सर्वाधिक निवेश आ रहा है। उन्होंने पीएम गतिशील पोर्टल का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्देश दिए गये हैं कि सभी राज्य अपने यहां दी जाने वाली सुविधाओं व सेवाओं को उक्त पोर्टल पर अपलोड करें, जिससे घर बैठे ही उद्यमियों को आवश्यक जानकारी मिल जायेगी। अब उ0प्र0 में इंडस्ट्री लगाने वालों के पास स्वयं अधिकारी जाकर पूछ रहें हैं, उन्होंने उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह एक कदम चलेगें तो सरकार चार कदम चलने के लिए तैयार है, यू0पी0 बाहें फैलाकर उद्यमियों का स्वागत कर रहा है, उद्योगपतियों के प्रति दुर्व्यवहार अब पुरानी बात है, उन्होंने बुंदेलखण्ड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का उदाहरण देते हुए बताया कि उद्योगपति को परेशान करने पर उसके विरूद्ध एफआईआर तथा कुर्की की कार्यवाही की गई और उसे फरार होना पड़ा।  जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगरा में आगे अभी और अधिक निवेश के प्रस्ताव होंगे। उन्होंने निवेशकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान करेगा तथा जितने भी एम0ओ0यू0 हुये हैं, उनकी हम समीक्षा कर निवेशकों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे तथा उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक बाह श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, विधायक फतेहाबाद छोटे लाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया,   मुख्य विकास अधिकारी  ए0 मनिकन्डन तथा आगरा के प्रमुख उद्योगपति  राकेश गर्ग, राजेश कुमार गुप्ता, पूरन सिंह डाबर, राजेश गोयल इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *