माध्यमिक विद्यालयी बालिका ताइक्वान्डो 19 को

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज,बल्केश्वर की संयोजक प्रधानाचार्या श्रीमती पियूष शर्मा की सूचनानुसार माध्यमिक विद्यालयी  अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालिका वर्ग ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन  19 अगस्त को सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज, बल्केश्वर के प्रांगण में किया जाएगा। -सभी बालिका ताइक्वान्डो खिलाड़ियों का वजन 17 अगस्त  को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक सनातन धर्म क0इ0 कालेज,बल्केश्वर के प्रांगण में लिया जाएगा।-विशेषः-अण्डर 14 वर्ष मे 11 खिलाड़ियों,अण्डर 17 वर्ष में 10 खिलाड़ियों व अण्डर 19 वर्ष में 8 खिलाड़ियों सहित कुल 29 खिलाड़ियों का चयन बालिका वर्ग में किया जाएगा। प्रतियोगिता पंकज शर्मा की देखरेख में आयोजित की जाएगी।पंकज शर्मा के अनुसार माध्यमिक विद्यालयी ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में इस बार पहली बार सभी ताइक्वान्डो खिलाड़ियों के वजन हेतु इलैक्ट्रोनिक डिज़िटल एक्यूरेट वेइंग मशीन का प्रयोग किया जाएगा,ताकि सभी खिलाड़ियों के वजन में सुचिता एवं पारदर्शिता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *