आगरा, 23 जनवरी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर 26 जनवरी “गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में 08 कि०मी० जी -20 साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन पुरूष एवं महिला वर्ग में कराया जायेगा। साईकिल रेस प्रातः 7.00 बजे स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर अवंतीबाई चौराहे से प्रारम्भ होकर माल रोड पर लाल बहादुर शास्त्री चौराहा से बायी ओर मुड़कर सर्किट हाउस पुरानी मण्डी होते हुए जागरा किले के सामने से बालूगंज मार्ग पर होते हुए इन्दिरा गांधी सर्किल माल रोड़ दा सदर बाजार होते हुये नन्द चौराहा, आयुक्त निवास, होटल क्लार्कशीराज होते हुये लाल बहादुर शास्त्री चौराहे से दांयी ओर मुड़कर अवंतीबाई चौराहे से बांये मुड़कर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर सम्पन्न होगी। जी-20 साईकिल रेस में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना निःशुल्क पंजीकरण क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्टेडियम, आगरा में दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 6.00 बजे से करा सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को आर्कषक पुरस्कार दिये जायेंगे।