आगरा, 4 जनवरी।नववर्ष के उपलक्ष्य में लुहारगली व्यापार समिति ने वैद्य गली में श्री हनुमानजी चबूतरा पर भव्य फूल बंगला एवम भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजनकर्ता रवि अग्रवाल सुनीता चैंस ,रिंकू भाई, प्रमोद फैंसी ,रहे। इसमें अध्यक्ष संदीप गुप्ता,महमंत्री संजीव अग्रवाल,के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश बंसल, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल,अमित जैन, बंटी भाई, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जैन, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी,अनुज गुप्ता,मोंटी भाई,संजय अरोरा,राम अनिमेष शर्मा,प्रदीप कागरोल,ऋषि अग्रवाल,राजू भाई,ईशान गुप्ता विशाल यादव, व अन्य दुकानदारों ने सहयोग किया।