कासगंज (आगरा) । शहर के सोरों रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में आपूर्ति की मुख्य केबिल में आग लग गई। जिससे दो फीडर की आपूर्ति ठप हो गई और शहर के एक चौथाई आबादी प्रभावित हुई। दिन बत्ती गुल रही जिससे लोगों में आक्राेश देखने को मिला। शाम को केबिल ठीक हाेने पर आपूर्ति सुचारू हुई। विद्युत कर्मी केबिल बदलने में जुटे रहे। बिजली विभाग के जर्जर संसाधन भीषण गर्मी में मुसीबत बने हुए हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकते हैं तो कभी केबिल फुंक जाती हैं। भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। रविवार सुबह भिटौना स्थित बिजली घर में आपूर्ति के लिए लगी मुख्य केबिल में अचानक आग लग गई। जिससे केबिल जल गई और आवास विकास फीडर की आपूर्ति ठप हो गई। इस केबिल को बदलने के लिए मंडी फीडर को भी प्रभावित करना पड़ा क्योकि यह केबिल मंडी फीडर को आपूर्ति दिए जाने वाले संसाधनों के पास से गुजरती है। इधर केबिल जल जाने से आपूर्ति बाधित रहने पर लाेग गर्मी से अकुला उठे। लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्राेश था। शहर की आवास विकास कालोनी, सहावर गेट, मंडी समिति सहित कई इलाकों की आपूर्ति ठप रही। सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत केबिल जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शाम तक केबिल बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई। – सुरेश कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत