कासगंज 26 दिसंबर। जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से लड़के की किलकारी गूंजी |
कासगंज के जिला प्रभारी कमल पाराशर ने बताया कि 102 एम्बुलेंस नम्बर UP41G3616 में कासगंज क़े गाँव तोलकपुर की रूपवती पति अवधेश ने रविवार को 13:28 बजे पर लड़के को जन्म दिया |
ईएमटी हरेश कुमार और एम्बुलेंस पायलेट नीरज कुमार ने बताया कि जब रूपवती को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 102 नम्बर पर दोपहर 13:28 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी हरेश कुमार पायलेट नीरज कुमार ने अपनी सूझ बूझ सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद सीएचसी सोरों कासगंज मे लाकर भर्ती कराया । डॉ मिथलेश ने बताया कि जच्चा, बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |