आगरा, 26 दिसंबर। मिर्जा गालिब की 225 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में बज्म-ए-गालिब 27 दिसंबर को ग्रांड होटल में अपराह्न 3.30 बजे से संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह जानकारी प्रख्यात गजल गायक सुधीर नारायण ने दी। उन्होंने बताया कि मर्जा गालिब का जन्म 27 दिसंबर 1797 को आगरा में हुआ था।