आगरा, 26 दिसंबर। शीतलहर के चलते जिलाधिकारी द्वारा आगरा में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के समस्त बोर्डों के स्कूलों में 27 और 28 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय प्रताः 10 से 03 बजे तक खुले रहेंगे। इन आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये हैं।