कासगंज में मंदिरों और मस्जिदाें से लाउडस्पीकर उतारने को चला अभियान

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुए विवाद पर शासन ने गंभीरता दिखाई है। निर्धारित मानक से तेज आवाज और निर्धारित संख्या से अधिक लाउडस्पीकर लगाने पर शासन सख्त हुआ है।   बुधवार को जिले भर में राजस्व, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पुलिस के अफसरों के नेतृत्व में अभियान चला।  डीएम हर्षिता माथुर, एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद के निर्देशन में अभियान चलाया गया। कासगंज में एसडीएम पंकज कुमार, सीओ डीके पंत ने मंदिरों एवं मस्जिदों में लाउडस्पीकर देखे। कुछ जगह मानक से अधिक लाउडस्पीकर थे जिन्हें हटवा दिया गया है। यहां लगभग आधा दर्जन लाउडस्पीकर हटवाएं गए हैं। पटियाली में कोतवाली प्रभारी जीपी सिंह के नेतृत्व में अभियान चला। यहां के मुख्य चौराहा की मस्जिद, गोपाल जी मंदिर, शेखान मस्जिद, मझोला मंदिर, दरियावगंज के मंदिर और भरगैन की दो मस्जिदों में से सात लाउडस्पीकर हटवाए गए। गंजडुंडवारा में एसडीएम पीएन सिंह, कोतवाली प्रभारी अनूप भारती, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ के जितेंद्र कुमार केके सारस्वत ने अभियान चलाया। यहां से कुल तीन लाउडस्पीकर हटवाए गए। ध्वनि सीमा सीमित रखने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *