आगरा। समाजसेवी घनश्यामदास देवनानी को भारतीय सिंधु सभा का प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया गया है। सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष भजन लाल क्षेत्रपाल व प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।मनोनयन पर ख़ुशी जाहिर करने वालों में सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, गागन दास रमानी, मेघराज दियालानी, परमानन्द अतवानी, जेठा नन्द पुरषानानी, किशोर बुधरानी, जयराम दास होतचंदानी, राजकुमार गुरनानी, अशोक पारवानी, अमृत माखीजा आदि हैं।