आगरा। सिंधी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ द्वारा हर वर्ष की भॉऺति भगवान झूलेलाल जयंती व हिंदू नव वर्ष महोत्सव बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ खेरिया मोड़ पुलिस चौकी के सामने खेरिया मोड़ चौराहे पर मनाया गया। जन्मोत्सव के उपलक्ष में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस.पी.सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया एवं दिनभर प्रसाद व शरबत वितरण किया गया। अतिथियों ने सभी को भगवान झूलेलाल जयंती एवं नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि जो जाति ,धर्म, वर्ग, पुरखों का सम्मान नहीं करते वह कभी आगे नहीं बढ़ते। जयंती से ही जागृति आती है। जागृति से ही सोच बदलती है सोच से संघर्ष करने की क्षमता आती है और संघर्ष से सत्ता मिलती है। सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी व मनोज नोतनानी ने शहरवासियों एवं समाज के लोगों को झूलेलाल जयंती एवं नए वर्ष की बधाई दी। कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना काल की वजह से आयोजमन नहीं हो पा रहा था।