
आगरा, 2 नवंबर। 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता जोकि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेली जा रही है। आज दूसरे दिन के मुख्य अतिथि धीरेंद्र कुमार सिंह स्टैंडिंग काउंसिल इलाहाबाद हाई कोर्ट, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश अग्रवाल, कमलेश तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी ,श्रीमती विनीता श्रीवास्तव असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, श्रीमती सुमन सिंह प्रवक्ता प्रयागराज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
आज कुल 26 मैच खेले गए। जिसमें 14 मैच लीग के खेले गए। तथा 12 क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए 19 वर्ष बालक वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में आगरा ने मेरठ को 13=3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । दूसरे क्वार्टर फाइनल में वाराणसी ने प्रयागराज को 11=00 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरे सेमीफाइनल में आजमगढ़ ने लखनऊ को 19=4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौथे सेमीफाइनल में गोरखपुर ने बरेली को 1=0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
19 वर्ष बालिका वर्ग में अलीगढ़ ने कानपुर को 12=1 से हराया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में अयोध्या ने मुरादाबाद को 1=0 से, वाराणसी ने आगरा को 8=3 से और लखनऊ ने प्रयागराज को 15 =6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
14 वर्ष के क्वार्टर फाइनल में आगरा ने मुरादाबाद को4=0 से अयोध्या ने प्रयागराज को 8=3 से गोरखपुर ने कानपुर को 6=5 से और वाराणसी ने अलीगढ़ को 13=1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। आज के मैचों के निर्णायक मुख्य रूप से अमित सिंह विकास सविता सौरभ शर्मा शुभम शर्मा ललित कुमार स्नेहा डिंपल भूपेंद्र , प्रदीप आदि थे ।
इस अवसर पर मधुबाला, रेहाना, अंजना चौहान ,डॉ अनिल वशिष्ठ, डॉ एस के सिंह ,डॉक्टर चतुर सिंह, डॉ अतुल जैन, प्रशांत पाठक, डॉक्टर प्रशांत गहलोत, संजय सिंह, विक्टर,अनिल कुमार ,बृजेश कुमार, जनार्दन राणा रामेद्र शर्मा ,कविता झीगरान ,शिखा झींगरान, सौरभ सिंह , रजनेश शर्मा , ज्योति सिंह पंकज कुमार ,पंकज शर्मा ,संजय नेहरू के पी सिंह ,वीरेंद्र वर्मा ,सौरभ गुप्ता ज्ञानेंद्र यादव ,अरुण यादव, प्रभात तिवारी प्रशांत शर्मा, संदीप परिहार, रागिनी जैन ,चयनकर्ता सोमेश ,आशीष गुप्ता, मनजीत, और अनुपम शुक्ला मौजूद थे। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। दूसरे सत्र में तीसरे स्थान के मैच खेले जाएंगे।
