आलू बीज वितरण में धांधली के दोषियों पर हो कार्रवाई, किसान नेताओं ने लखनऊ से आई जांच टीम को सौंपा ज्ञापन

Politics उत्तर प्रदेश

आगरा, 2 नवंबर। आलू बीज वितरण में हुई धांधली का मामला गंभीर है। शासन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। इसलिये आईएएस अधिकारी विशेष सचिव देवेंद्र सिंह कुशवाह को जांच के लिये आगरा भेजा गया है। जांच दल से आज सर्किट हाउस पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर, लक्ष्मीनरायन बघेल, लाखन सिंह त्यागी, हरेंद्र सिंह तोमर आदि ने मुलाकात कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी  कार्यवाही की मांग की।

आलू उत्पादक समिति के प्रदेश महासचिव लक्ष्मीनरायन बघेल ने बताया कि जांच दल ने आलू आवंटन में  जिला प्रशासन की भूमिका आदि कई बिंदुओं पर जांच की है। किसान नेताओं का कहना है कि जांच अधिकारियों ने कहा है कि मामला गंभीर है। इसमें कार्रवाई अवश्य होगी। किसान नेताओं ने मांग की कि दोषी बख्शे नहीं जाएं। असली आलू किसानों को बीज का आवंटन किया जाए। किसान नेताओं ने कहा कि आलू सीड साइज में भी अनियमिताएं हुई हैं। जांच अधिकारी विशेष सचिव देवेंद्र कुमार कुशवाह के साथ संयुक्त निदेशक राजीव कुमार वर्मा , शाकभाजी संयुक्त निदेशक डॉ सर्वेश कुमार आदि ने जांच की ।  किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने किसानों के आलू बीज घोटाले की जांच के सबूत दिए । किसान नेताओं ने कहा कि जांच में गड़बड़ की तो आगरा के समस्त किसान उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल करेंगे।
किसान नेता मुकेश पाठक ने कहा कि 24/घंटे  में दोषी अधिकारी व कर्मचारी को तत्काल सेवा समाप्त की जाय। आलू किसान नेता लक्ष्मीनारायण बघेल ने जिन किसानों को आलू नहीं दिया गया है उनको बीज दिलवाया जाए अन्यथा किसानों का जो नुकसान हुआ, उसकी क्षतिपूर्ति की जाय।

आलू उत्पादक किसान नेता लाखन सिंह त्यागी ने आरोप लगाया कि उद्यान विभाग के अधिकारियों के इशारे पर हम किसानों के साथ आज अभद्रता की गयी है। किसानों ने जांच समिति को अपने  बयान दर्ज कराये। ज्ञापन देने वालों में श्याम सिंह चाहर, लक्ष्मीनरायन बघेल, मुकेश पाठक, कल्लू यादव, देवेंद्र सिंह, भगवान सिंह, रघुनाथ शर्मा, विशंभर सिंह, लाखन सिंह त्यागी, हरेंद्र सिंह आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *