आगरा, 10 जनवरी। सभी बोर्डों के इंटर कालेजों में 11 से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने दिये हैं। पूर्व में घोषित प्रीबोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। ज्ञातव्य है कि कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में पहले से ही 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।