ओपन इंटर क्लब ताइक्वान्डो में स्वामी बाग एकेडमी बनी विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा, 10, जनवरी। आगामी राष्ट्रीय व राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता की तैयारी हेतु स्वामी बाग स्कूल दयालबाग पर एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा0 एम0सी0 शर्मा द्वारा खिलाड़ियों की फाइट प्रारम्भ करा कर एवं परिचय प्राप्त कर किया गया।धन्यवाद ज्ञापन जिला ताइक्वान्डो संघ की सी0ई0ओ0 श्रीमती संगीता शर्मा द्वारा किया गया। सचिव पंकज शर्मा द्वारा प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन किया गया।
खेली गई फाइट व पूमसे प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-स्वर्ण पदक विजेता बालिकाः- तनीशा अग्रवाल,पेहुल सिंह,दिव्यान्शी सिंह,छवि,वैश्नवी,नमावस्या सिंह,ये दिव्यांशी मिश्रा व रेजल सिंह। स्वर्ण पदक विजेता बालकः- उत्कर्ष,दक्ष प्रताप सिंह,प्रिंस दिवाकर,तेजस गोस्वामी,आदित्य,उत्कर्ष प्रताप सिंह, विवेक जगर वाल,आयुष्मान सिंह,हर्ष, रिहान गुप्ता,अयांश,अभिषेककुमार,मोहित पाराशर, अक्षय, हर्षित बघेल ,अपार कुमार,प्रदीप गौड़,सुखवीर सिंह.यश,सूयांश रस्तोगी, शिवाय बघेल व पारस कुमार। पॉइंट्स के आधार पर स्वामी बाग एकेडमी विजेता तथा पुरुषार्थ ताइक्वांडो एकेडमी उपविजेता, तृतीय स्थान पर एकलव्य ताइक्वांडो एकेडमी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *