आगरा,10 जनवरी। जिला पंचायत अध्यक्ष, डा. मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को आयोजित हुई। जिसमें सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, लघु सिंचाई एवं नलकूप विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता फतेहाबाद, बाह, कमला नगर के उपस्थित न रहने पर अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभाग के कार्यक्षेत्र में सड़कों की सूची, कितनी सड़के खराब हैं, कितनी कच्ची हैं, कितनी सही है, पूरा विवरण उपलब्ध कराये। यह भी निर्देश दिये गये कि विधान सभावार नालों की सूची, नालों की सफाई का प्रत्येक माह का विवरण, विशेष अनुरक्षण, वार्षिक अनुरक्षण में खर्च का विवरण प्रत्येक माह की बैठक में उपल्बध कराया जाये। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नहरों पर लगे पोलों को एक माह के अन्दर हटवाया जाये तथा नये पोल सिचाई विभाग के सामंजस्य से लगाये जायें। कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा उसकी जानकारी उन्हें भी दी जाये। नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि संचालित परियाजनाओं के अर्न्तगत लगाये जाने वाले नये नलकूपों की सूची उन्हें उपलब्ध करायी जाये। लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि संचालित याजनाओं का विवरण उन्हें उपलब्ध कराया जाये।