आगरा।सुखजीवन स्पोर्ट्स एकैडमी की हॉकी टीम 40 वीं अखिल भारतीय बाबा भगत जी स्मृति टूर्नामेंट शाहजहांपुर अलवर, राजस्थान में प्रतिभाग करने के लिए 26 अक्टूबर को रवाना होगी । यह प्रतियोगिता ओपन है । जो 27 से 29 अक्टूबर तक खेली जाएगी । एकेडमी की अंडर-16 वर्षीय टीम गत महीने में एस एन बी पी ऑल इंडिया टूर्नामेंट खेलकर आई है। जिसमें टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था ।सेल हॉकी अकैडमी के साथ ड्रॉ मैच खेला था। टीम मैनेजर के पी सिंह यादव, तथा टीम कोच दलीप शर्मा होंगे सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्देशक व मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने टीम को भेजने की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी हैं । अमिताभ गौतम सचिव, धर्मेंद्र बघेल उपाध्यक्ष, शाहिद अंसारी, अजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह राजपूत(आईआरएस) सरदार अमरजीत सिंह, संजय नेहरूआदि ने बधाई दी तथा जीतने की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। टीम इस प्रकार हैः रिंकू चौधरी (गोलकीपर), अभिषेक कुमार ( कप्तान), अंकित पिप्पल, फरमान, गुलफाम, दिनेश शर्मा, कुणाल सिंह, दुर्गेश, प्रदीप, शुभम, आकाश, विनय, सुजीत, योगेश थापा, जोबन, कन्हैया ।