आगरा। माध्यमिक विद्यालयों की रैली 29 अक्टूबर को मुफीद-ए-आम इंटर कालेज के मैदान पर होगी। रैली अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में होगी। मध्य क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र खेल पोशाक में रैली में भाग लें। इसके लिए विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सौरभ गुप्ता से मोबाइल नंबर 8630153568 पर संपर्क कर सकते हैं।