आगरा। माध्यमिक जिला कराटे प्रतियोगिता 03 नवम्बर को एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज में बालक एवं बालिका कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8.00 बजे से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का भार तोलन एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज में 31 अक्टूबरको सुबह 09 से 11 बजे तक किया जायेगा । इस संबंध में एक बैठक का आयोजन एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रबंधक देवजीत घोष की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने बताया कि पहली बार कराटे खेल को ट्रायल के रूप में माध्यमिक शिक्षा के खेलकूद में शामिल किया गया है । इसके आयोजन का जिम्मा एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कॉलेज को दिया गया है। प्रतिभागियों में कराटे को माध्यमिक खेलों में शामिल करने को लेकर बहुत हर्ष है।