राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता में मथुरा के हरीश कुमार चमके

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।  ठाकुर तेज सिंह इंटर कॉलेज में चल रही उत्तर प्रदेश राज्य भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया । 61 किलोग्राम बालक भार वर्ग में  मथुरा के हरीश कुमार प्रथम स्थान पर रहे। दीपकुमार दूसरे और निखिल तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर बालकों तथा सीनियर वर्ग  में भी मथुरा के हरीश ने बाजी मारी। 55 किग्रा बालिका वर्ग में शाहजहांपुर की खुशबू पहले, मेरठ की तनु दूसरे और जेपी नगर की रूबी तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बालिकाओं में वाराणसी की कुमकुम यादव पहले, हापुड़ की शालिनी दूसरे और चंदौली की नेहा यादव तीसरे स्थान पर रही।
सीनियर महिलाओं में पूजा गुप्ता प्रथम, कुमकुम दूसरे और शालिनी तीसरे स्थान पर रही। 50 किग्रा में वाराणसी की शगुन पहले, वाराणसी की ही दिशा यादव दूसरे और लखनऊ की नैंसी मौर्या तीसरे स्थान पर रही। जूनियर बालिकाओं में भी शगुन पहले त्षान पर रही।सीनियर महिलाओं में वाराणसी की सलौनी सिंह पहले, सोनम सिंह दूसरे और सहारनपुर की शिवानी तीसरे स्थान पर रही।  आज के विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को राजेंद्र कर्दम डायरेक्टर आदिनाथ बिल्डर , ठाकुर राजवीर सिंह चेयरमैन ठाकुर तेज सिंह महाविद्यालय,कुंवर राहुल सिंह संरक्षक तेज सिंह डिग्री कॉलेज एवं उपाध्यक्ष आगरा जिला भारोत्तोलन संघ, यशपाल यादव उपाध्यक्ष , अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अमरनाथ त्यागी , अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण, सर्वेंद्र यादव राष्ट्रीय निर्णायक, अवनींद्र सिंह आदि ने पुरस्कृत किया।  मंच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक नरेंद्र पाल चौहान एवं देवेंद्र गोस्वामी द्वारा किया गया । उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए गए ।प्रतियोगिता के निर्णायक प्रतीक यादव, अमरनाथ सिंह, त्यागी ,शिवेंद्र सिंह ,विश्वेंद्र सिंह ,हरिशंकर, नरेंद्र पाल सिंह चौहान ,देवेंद्र गोस्वामी खुशबू सिंह ,पूनम तिवारी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *