आगरा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, आगरा विवेक संगल के आदेश के अनुपालन में शनिवार को दीवानी न्यायालय आगरा मैं संविधान दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुक्ता त्यागी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं स्थाई लोक अदालत में कार्यरत कर्मचारी एवं समस्त प्राविधिक स्वयंसेवक को संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया तथा उसके बारे में जानकारी दी गई जनपद की समस्त तहसीलों में सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ संविधान दिवस का आयोजन किया गया ।