आगरा।संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज सेंटर फॉर हैप्पीनेस संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण( Road safety traning) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक प्रवीन कुमार शर्मा ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में 5 लाख से अधिक लोग प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं। 142000 लोगों की मृत्यु प्रति वर्ष होती है। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के संकेतक एवं यातायात के नियमों की जानकारी दी कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।