केंद्रीय विद्यालय 2 आगरा में वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 आगरा का वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन आज किया गया। जिसमें 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर दौड़ और रस्साकशी, कबड्डी, वालीबाल आदि खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य अरुण कुमार व विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह श्री एम के सारस्वत श्रीमती मंजू वाला लक्ष्मण सिंह के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया गया।मंच का संचालन  एस एस गुर्जर ने, खेलकूद गतिविधियों का संचालन विद्यालय के खेल प्रभारी  डी के सिंह व विद्यालय के कोच देवेंद्र सिंह, रूप कृष्ण बघेल, गजेंद्र कुमार के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराए गए ।इस अवसर पर सफल खिलाड़ियों को विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *