आगरा, 18 जनवरी। “सांसद खेल स्पर्धा”के अंतर्गत “जी20 मैराथन”का आयोजन 19 जनवरी को सेंट जॉन्स चौराहे से प्रारंभ होकर एकलव्य स्टेडियम,आगरा तक होगा। जिसको हरी झंडी दिखाकर सुबह सात बजे ओलंपियन एवं पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं। केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एस पी सिंह बघेल ने सभी आगरा वासियों से मैराथन में भाग लेने की अपील की है।