आगरा, 18 जनवरी। बीजेपी विधायक धर्म पाल सिंह किसान नेता श्याम सिंह चाहर से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उनका हाल चाल जाना । आश्वासन दिया कि वे जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से बात कर मामले का समाधान कराया जायेगा। ज्ञातव्य है कि किसान नेता श्याम सिंह चाहर विगत नौ दिन से इनर रिंग रोड, लैंड पार्सल घोटाले को लेकर पिछले नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनसे मिलने के लिए भाजपा विधायक बुधवार सायंकाल जिला अस्पताल पहुंचे । उन्होंने किसान नेता से वार्ता की और समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस मामले में 15 माह पूर्व किसान नेता श्याम सिंह चाहर के द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन आंदोलन के चलते एफ आई आर दर्ज की गई।इसके पश्चात भी किसी अधिकारी की अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई तथा ना ही इस विषय में कोई अग्रिम कार्रवाई की गई है ।प्रशासन की लापरवाही तथा किसानों के साथ किए जा रहे शोषण को देखते हुए एक बार फिर से किसान नेता श्याम सिंह चाहर के द्वारा सम्मानित किसान बंधुओं के साथ 10/01/ 2023 से पुनः जिला कलेक्ट्रेट आगरा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन की शुरुआत की गई। जिसके पश्चात किसान नेता श्याम सिंह चाहर का स्वास्थ्य खराब हो गया ।उसके पश्चात जिला प्रशासन द्वारा किसान नेता को जिला अस्पताल आगरा में भर्ती कराया गया ।जहां पर उन का उपचार चल रहा है लेकिन किसान नेता द्वारा स्पष्ट कर दिया गया कि जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे । आज किसान नेता श्याम सिंह चाहर का भूख हड़ताल का नौवां दिन रहा ।तमाम जिला आगरा के आला अधिकारी किसान नेता को मनाने में लगे हुए हैं लेकिन ना ही किसान नेता और उनके साथीगण कोई भी प्रशासन की बात को मान रहे हैं उनके द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 13 सालों से लगातार आगरा प्रशासन किसानों को सिर्फ और सिर्फ कार्रवाई के नाम पर आश्वासन दे रहा है लेकिन जो भी किसानों की समस्याएं हैं मांगे हैं उनका समाधान नहीं कर रहा है । जब तक दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है और किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा या फिर उनकी जमीन वापस नहीं की जाती है तब तक कोई भी प्रशासन किसी बात नहीं माना जाएगा। हमारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन लगातार जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन को अपना समर्थन देने आज सिस्टम सुधार संगठन के सम्मानित पदाधिकारीगण पहुंचे तथा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर ने अपना पूर्ण समर्थन श्याम सिंह चाहर को दिया ।और कहा कि हम उनके साथ हैं प्रशासन जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें अन्यथा की स्थिति में एमजी रोड पर ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा । संगठन द्वारा पूर्व में भी घोषणा की गई है कि यदि आगरा के किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो ट्रैक्टर मार्च होना सुनिश्चित है व्यवस्थाएं करले जिला प्रशासन आगरा ।
किसान नेता रामपाल चौधरी ने कहा कि हम किसान नेता श्याम सिंह चाहर के साथ में है यदि प्रशासन समय रहते किसानों की मांगों को नहीं मानता है तो आने वाले समय में जिला आगरा का किसान एक बड़ा प्रदर्शन कमिश्नरी आगरा पर करेगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन आगरा होगा । इस दौरान सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, किसान नेता रामपाल चौधरी, किसान नेता दाताराम तोमर, किसान नेता विनोद शुक्ला, प्रदीप शर्मा, मेहताब सिंह चाहर, पुष्पेंद्र कुंतल आदि तमाम किसान साथी व सहयोगी गढ़ एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण अपना सहयोग समर्थन देने पहुंचे ।