आगरा,19 जनवरी। “खेलेगा आगरा, जीतेगा आगरा“ के नारे के साथ गुरुवार को “द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा“ का भव्य शुभारम्भ “जी-20 मिनी मैराथन“ दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर पूर्व खेलमंत्री व ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर व केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने किया। “जी-20 मैराथन“ दौड़ में प्रतिभाग हेतु सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान में बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न स्कूल/कॉलेज/महाविद्यालयों के छात्र, छात्राएं एवं विभिन्न समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठनों की प्रतिभागिता रही। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राज्यवर्धन सिंह राठौर का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात हरी झण्डी दिखाने से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सांसद खेल स्पर्धा हेतु “शुभाशीष वीडियो संदेश“ का प्रसारण किया गया।
तत्पश्चात् जी-20 मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर एकलव्य स्टेडियम के लिए रवाना किया गया। अपने-अपने संस्थानों के होर्डिंग, बैनर, झण्डे लिए, टी-शर्ट व कैप पहने प्रतिभागियों की लम्बी कतारों के साथ मुख्य अतिथि श्री राठौर, जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी , पुलिस कमिश्नर सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण इत्यादि सम्मिलित रहे। एकलव्य स्टेडियम में पहुंचकर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंत्रीश्री बघेल व जिलाधिकारी के समक्ष एमडी जैन इंटर कॉलेज व एनसीसी व अन्य संस्थानों के बैंड के साथ बास्केटबॉल, बैडमिंटन, चैस, तलवारवाजी, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉग टेनिस, कराटे, शूटिंग, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वालीबाल , कुश्ती, बुशू, योगाशन, पिट्टू, रस्साकशी इत्यादि खेलों की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को “खेल शपथ“ ग्रहण करा के तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर कार्यक्रम शुभारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर सांसद व केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने उपस्थित लोगों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम सांसद खेल स्पर्धा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। साहित्य, संस्कृति व खेलों से हमें देश जोड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का रोल मॉडल खिलाड़ी ही हो सकता है। इसलिए ओलम्पिक पदक विजेता व पूर्व खेल मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का विचार बना। जो यहां प्रतिभागिता हेतु बच्चे व खिलाड़ी उपस्थित हैं, उनका जन्म भी नहीं होगा तब श्री राठौर ने देश के लिए मेडल लिया।
इससे आप सबको प्रेरणा मिलेगी। मंत्री श्री बघेल ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसएमएस और मेल द्वारा ही आगरा आने का आमंत्रण स्वीकार कर, हम सभी को गौरवान्वित किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन, यातायात, जिला प्रशासन, सभी सामाजिक, खेल, उद्योग, संगठनों व शिक्षा संस्थाओं का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी अपने संबोधन में जिला प्रशासन, एनसीसी, पूर्व सैनिक, सभी कोच, शिक्षकों सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लीडरशिप ने खेलो इंडिया के तहत खेल प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म दिया है, उन्होंने कहा कि मैराथन में शामिल होकर मेरा दिन ऊर्जा से भर गया, भारतीय होने पर गर्व है कि भारत को जी-20 की एक वर्ष के लिए अध्यक्षता करने का अवसर मिला है, उन्होंने जी-20 के बारे में बताते हुए कहा कि यह 20 देशों का संगठन, सैन्य रूप से ही नही बल्कि अर्थिक रूप से सबसे मजबूत संगठन है, विश्व की 80 प्रतिशत् जीडीपी पर नियंत्रण है व 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है, इसका नेतृत्व भारत के साथ-साथ आप सबको मिला है, राष्ट्रीय लीडरशिप की कामयाबी आपकी कामयाबी है, उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सबका साथ-सबका विकास की बात कही, अब आपकी जिम्मेदारी है अपना विकास करें, अपने पड़ोसी व अन्य की तरफ सहायता का हाथ बढाएं, ये जिम्मेदारी हमें स्वयं लेनी होगी। उन्होंने कहा कि ये अमृत काल का समय है, भारत को ऊर्जा, श्रम, पूंजी वृद्धि से विकास की ओर ले जाएं।
उन्होंने प्रेरणा देते हुए कहा कि अगले 25 साल हमारे हैं, हमारा राष्ट्र मजबूत हो क्या आप नही चाहते हो, सबकी मेहनत, अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य को ठीक कर स्वयं को आगे बढ़ाकर भारत को मजबूत करें, मा0 प्रधानमंत्री जी को भारत के यूथ पर बहुत भरोसा है वह हर अपने भाषण में आपकी बात करते हैं, भारत को मजबूत बनाएं। बंदेमातरम व भारत माता की जय के नारों के साथ मा0 मुख्य अतिथि महोदय ने अपना संबोधन समाप्त किया। अंत में गायक सुधीर नारायण व उनकी टीम द्वारा “बसुधैव कुटुम्बकम“ गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा मलखंभ खेल की प्रस्तुतिकरण किया गया, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम संपन्न हुआ, एकलव्य स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें खेलों की विभिन्न विधाओं में टीमें हिस्सा लेंगी। इस अवसर पर विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा0 धर्मपाल सिंह, डा0 जी0एस0 धर्मेंश, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, मेयर नवीन जैन, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस आयुक्त प्रीतिंदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति सहित समाजसेवी व शिक्षा संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।