आगरा, 23 जनवरी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर की भूख हड़ताल 14 वें दिन जारी रही । सोमवार को किसान नेता को देखने के लिए सैकड़ों किसानों ने मुलाकात की। उन्होंने फिर मांग की कि इनर रिंग रोड लैंड पार्सल जमीन वापस करो या नही तो आगरा विकास प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनर रिंग रोड मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद किसी आरोपित को आज तक जेल नही भेजा।
एसीएमओ की टीम ने किसान नेता का आज स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें बताया गया है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके बावजूद वे अनशन कर रहे हैं। किसान नेता से आलू विकास समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बघेल, कालू यादव ,देव प्रकाश, विष्णु दत्त शर्मा ,कुलदीप शर्मा ,महताव सिंह सहित सैकड़ों किसान अनशनकारी श्याम सिंह चाहर से मिले। उन्होंने अपना समर्थन किसान नेता को दिया। वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हड़ताल के 14वें दिन भी उनसे मुलाकात की। जिला प्रशासन द्वारा उनका अनशन खत्म कराये जाने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं।