आगरा मंडल ताइक्वांडो टीम चयन हेतु निःशुल्क चयन/ट्रायल 7 नवंबर को

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 4 नवंबर। ज़िला ओलंपिक संघ,आगरा के महासचिव राहुल पालीवाल की सूचनानुसार ग़ाज़ीपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में 17 एवं 18 नवंबर को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश राज्य बालिका मिनी यूथ ओलंपिक गेम्स ताइक्वांडो स्पर्धा अंडर 19 वर्ष हेतु आगरा मंडल ताइक्वांडो बालिका टीम का चयन 7 नवंबर को स्वामी बाग हायर सेकेंडरी स्कूल,हीराबाग कॉलोनी,दयालबाग के प्रांगण में अपराह्न  3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। जबकि सभी खिलाड़ियों का वजन दोपहर 2 बजे से लिया जाएगा।
चयन/ट्रायल पूर्णतः निःशुल्क है। चयन/ट्रायल 8 भार वर्गों (-46,-49,-53,-57,-62,67,-73 एवं +73 में लिया जाएगा।चयन/ट्रायल ज़िला ताइक्वांडो संघ,आगरा के सचिव, 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं अंतरराष्ट्रीय कोच मास्टर पंकज शर्मा के दिशा-निर्देशन में कराया जाएगा।चयन समिति में रवि कुमार भी शामिल हैं।अधिक जानकारी के लिए 9358026873 पर कॉल करें।
उपरोक्त चयन/ट्रायल के चयनित बालिका खिलाड़ी 17 एवं 18 नवंबर 2023 को ग़ाज़ीपुर में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश राज्य बालिका मिनी यूथ ओलंपिक गेम्स ताइक्वांडो स्पर्धा अंडर 19 वर्ष में आगरा मंडल की ओर से प्रतिभाग करेंगे। नोट:- बालिका खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति व 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएँ। विशेष:-17वें मून स्कूल ओलंपिक्स के चयनित अंडर 19 वर्ष विजेता खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी ध्यान रखा जाएगा। वेट केटेगरी में अंतर होने के कारण चयन ट्रायल कर पुनः सभी खिलाड़ियों को एक मौक़ा दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *