सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गत वर्ष की तुलना में प्रसव कम हुए,फतेहाबाद की स्थिति सबसे खराब

Health Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जननी सुरक्षा योजना की गतवर्ष के सापेक्ष विकासखण्डों की उपलब्धि की माह नवम्बर हेतु समीक्षा की गई, जिसमें सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विगत वर्ष की तुलना में कम प्रसव होना पाया गया। विकास खण्ड फतेहाबाद की स्थिति सबसे न्यूनतम रही, जिसमें बताया गया कि 10 आशाओं ने शून्य प्रसव कराये हैं, जिनको चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। तत्पश्चात सीजेरियन प्रसव सेवाओं की समीक्षा की गई, जिसमें सी0एच0सी0 बाह में प्रगति कम मिली, जिस हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया। जनपद में माह नवम्बर में मातृ मृत्यु 10 रही, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी ए0एन0एम0, आशा व आशा संगिनी को ब्लाक स्तर पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संग्रहण कर उनकी मोनिटरिंग के कड़े निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मातृ मृत्यु के संभावित कारणों में पी0पी0एच0 प्री एक्लेम्सिया हार्ट फेल्योर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया हार्ट फेल्योर जैसे कारण रहे।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जन्म के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र जारी न करने में ब्लाक बरौली अहीर न्यूनतम स्तर पर रहा। मुख्य विकास अधिकारी ने जन्म के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच की प्रगति में जनपद में जगदीशपुरा व नगलापदी की स्थिति न्यूनतम होने पर एम0ओ0आई0सी0 जगदीशपुरा की प्रगति निम्न तथा बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि उक्त से स्पष्टीकरण के साथ एम0ओ0आई0सी0 के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा एम0ओ0आई0सी0 नगलापदी को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने आशाओं के भुगतान न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा इस हेतु ब्लाक स्तर पर अलग से बैठक कर सभी लम्बित भुगतान कराने के निर्देश दिए तथा कहा कि भुगतान न होने की दशा में डी0सी0पी0एम0 का वेतन रोके जाने की संस्तुति की जायेगी। आशाओं के भुगतान में सबसे न्यूनतम स्तर विकास खण्ड खेरागढ़ का रहा। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि विभिन्न ब्लाकों में नसबन्दी कैम्प लगाकर एक दिन में जगनेर 79, अछनेरा में 47, खेरागढ़ में 30 की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर कुल 1488 केस किये गये हैं। परिवार नियोजन में विकास खण्ड जैतपुरकला व बाह न्यूनतम स्तर पर रहे, जिनमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गये। बैठक में बाल मृत्यु को सी0डी0आर0 पोर्टल पर अपलोड न करने पर सभी आशाओं की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कायाकल्प आवार्ड स्कीम में ब्लाक जगनेर, पिनाहट व बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्कोर इंडिकेटर कम होने पर आगामी बैठक तक सभी बिन्दुओं को पूर्ण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कड़ाई से निर्देश दिए। बैठक में यू0पी0 हेल्थ डैशबोर्ड में जनपद की रैकिंग 06 से 28 होने पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा यू0पी0 हेल्थ डैशबोर्ड के जिन पैरामीटर्स में जनपद की प्रगति धीमी है, उन्हें पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में 0 से 02 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की प्रगति धीमी होने पर प्रधानों, आंगनबाड़ी, आशा व सामाजिक संस्थाओं से मदद लेकर वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोगों की स्थिति तथा टी0बी0 मुक्त अभियान की समीक्षा की गई तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों हेतु घर-घर जाकर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 09 से 20 जनवरी, 13 से 24 फरवरी तथा 13 से 24 मार्च में प्रस्तावित है, जिसमें घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, मुख्य चिकित्साधिकारी  अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजीव वर्मन, यूनीसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक  अरविन्द शर्मा, जिला समन्वयक  अमृतांशु राज सहित सभी सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *