आगरा। उत्तर प्रदेश अंडर-17 महिला फुटबाल टीम में आगरा की तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिनमें श्रुति जादोन, प्रिया धनगर, प्रिति वर्मा हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने दी। उत्त्तर प्रदेश अंडर-17 महिला फुटबाल टीम का 15 दिनों का प्रशिक्षण शिविर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में संपन्न हुआ। यह टीम अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के तत्वावधान में 15 जून से 4 जुलाई तक दीमाकुची, गुवाहाटी में असम फुटबाल एसोसिएशन के द्वारा कराई जा रही अंडर-17 राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु आज गुवाहाटी रवाना हो गई।
टीम की अन्य खिलाड़ियों में नीतू पाण्डेय आंचल, निगम (आजमगढ़), मुस्कान सिंह, सुलेखा कन्नौजिया, आंचल पटेल प्रतिमा कुमारी, रिदिमा तिवारी, महिमा पटेल, शालिनी वर्मा, अमृता शर्मा (वाराणसी), सिमरन चौहान (प्रयागराज ), हिना खातून, नेहा कुमारी (गोरखपुर), मुस्कान गुप्ता ( संत कबीर नगर), हुमा खान (लखनऊ), आकांक्षा सिंह (नोएडा)। मिर्ज़ा शब्बीर बेग-चीफ मैनेजर (सुल्तानपुर), कु. प्रिति टीम मैनेजर (आगरा), कु. ज्योति गुप्ता प्रशिक्षक (कानपुर), राम प्रकाश गुप्ता फिजियोथेरेपिस्ट (वाराणसी)। यह टीम अपना पहला मैच 21 जून को कर्नाटक, दूसरा मैच 23 जून को छत्तीसगढ़ एवं तीसरा मैच 25 जून को मिजोरम के विरुद्ध खेलेगी। इस ग्रुप की विजेता टीम क्वार्टर फाइनल लीग के लिए क्वालिफाई करेगी।