कासगंज।आगामी दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर मारा छापा। सदर कोतवाली के एक रसगुल्ला की दुकान पर छापामार मौके पर स्किम्ड मिल्क के लिए नमूने लिए। भण्डारित किये गये लगभग 300 किग्रा० रसगुल्ले को विभिन्न अनियमितताओं के चलते नष्ट कराये। जिसकी कुल कीमत लगभग 36000/- रूपये है तथा लगभग 100 लीटर मिश्रित दूध, जिसमें मक्खियां आदि पड़ी हुई थी। जिसकी कुल कीमत लगभग 4000/- है तथा लगभग 75 किग्रा. स्टार्च को सीज किया गया। धन्तोरिया रोड पर औचक निरीक्षण कर मौके पर निर्मित व भण्डारित सोनपापडी का एक नमूना लिया गया। जिसे संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया है। मौके पर खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य लाइसेंस नहीं दिखा सके। सभी को नोटिस निर्गत किये गये हैं। संग्रहित किये गये कुल 07 नमूनो को जाँच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये गये।