दीपावली पर कासगंज जनपद को घरों की तरह चमकायें

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों एवं दीपावली के दृष्टिगत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि दीपावली पर जनपद को घरों की तरह चमकायें। दीपावली पर पूरे जनपद में विशेष साफ सफाई कराई जाये। सड़कों पर नियमित कूड़ा हटवाकर चूना छिड़काव एवं फोगिंग करायें, कहीं जलभराव न हो। ऐसा लगना चाहिये कि दीपावली आ रही है। अभियान चलाकर प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये। नगर पालिका क्षेत्र में सड़क धंसने या पोल गलने की शिकायतें हैं तो तत्काल उन्हें ठीक कराया जाये। अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग, विद्युत एवं नगर विकास, एक्सीडेंटल जोन में विशेष सतर्कता बरतें। विद्युत पोल उखड़ने से या अन्य कारणों से गड्ढे हो गये हैं तो तत्काल भरवाकर मरम्मत कार्य करायें। विद्युित आपूर्ति निर्बाध जारी रखें। ढीले और जर्जर विद्युत तारों को बदलवा दें। नगर पालिका द्वारा होर्डिंग्स को व्यवस्थित ढंग से लगवाया जाये। चौराहों और डिवायडरों पर शुभकामना संदेश आदि के बैनर, फ्लैक्स, पर्चे आदि न लगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पाद बनाकर बेंचे जाने की व्यवस्था की जाये। अधिकारी भी स्वयं सहायता समूहों के बने उत्पाद व मोमबत्ती आदि क्रय करें। डेंगू नियंत्रण के लिय ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाकर नियमित फोगिंग करायें। कहीं जलभराव न रहे। तालाबों एवं सड़क किनारे झाड़ियों आदि की सफाई भी करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि एसडीएम व सीओ फायर सेफ्टी टीम बनाकर पटाखे बिक्री स्थानों की जांच कर लें। उक्त हेतु जिले में 40 स्थान चिन्हित हैं। यह सुनिश्चित कर लें कि पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही दुकानें लगाई जायें। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाये। एआरएम, रोडवेज बसों की फिटनेस ठीक करा लंे। बसों को सड़क पर न खड़ा किया जाये, बस स्टैण्ड के सामने जाम लग जाता है। फूड सेफ्टी हेतु अभियान चलाया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोकनिर्माण विभाग, डीपीआरओ, डीएसओ, अग्निशमन अधिकारी, एआरएम रोडवेज सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———–
पराली को किसी भी दशा में जलायें नहीं। खाद अथवा पशुओं के खाने के लिये चारा बनायें-मुख्य विकास अधिकारी

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस/फसल अवशेष प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मंे किसानों, कृषि और पशुपालन आदि से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण पर विचार विमर्श कर वैज्ञानिक जानकारियां दी गईं। अधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिये किसी भी दशा में किसान खेतों में पराली न जलायें। कृषि वैज्ञानिकों से जानकारी लेकर पराली को पशुओं के खिलाने योग्य चारा बनायें अथवा इसे डि-कम्पोज्ड का प्रयोग करते हुये खाद बनायें। मानव जीवन को वायु प्रदूषण से बचाने के लिये सभी किसान इसमें पूर्ण सहयोग करें। अवशेष गन्ना भुगतान के सम्बंध मंे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गन्ना किसानों को शीघ्र भुगतान कराने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।
कृषि विज्ञान केन्द्र मोहनपुरा के कृषि वैज्ञानिक बृजविकास सिंह ने बताया कि पराली से पशुओं का चारा इस प्रकार बनायें कि 100 कि0ग्रा0 पराली को पशुओं के खिलाने योग्य बनाने के लिये अधिकतम 2.500 कि0ग्रा0 से 03 कि0ग्रा0 तक यूरिया लेकर 20 लीटर पानी में घोलना है। 100 कि0ग्रा0 क्षमता के एक एअरटाइट बैग में पहले 10 किलो कुटी हुई पुआल पर 02 लीटर घोल का छिड़काव करें, पुनः इसी प्रकार प्रत्येक 10 किलो पुआल पर घोल डालकर एअरटाइट बैग में रखना है, 30 दिन बाद यह पुआल पशुओं के खिलाने योग्य हो जायेगा। साथ में पूर्व में दिया जा रहा आहार भी दें। कोई जिज्ञासा हो तो उनके मोबा0 नं0 9045432191 पर संपर्क कर सकते हैं।
किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एके सागर ने बताया कि जिले में 94 प्रतिशत पशुओं का लम्पी वायरस प्रतिरोधक टीका, गर्भधारित पशुओं को छोड़कर, लगाया जा चुका है। यदि पशु संक्रमित हैं तो तुरंत पशु चिकित्सालय ले जायें, समस्त दवायें निःशुल्क उपलब्ध हैं। लंपी संक्रमण होने पर आयुर्वेदिक दवा 50 ग्राम हल्दी पिसी हुई, सूखा आंवला 50 ग्राम, काली जीरी 50 ग्राम तथा सूखी मेंहदी 50 ग्राम पीसकर 05 पुड़ियां बना लें। एक पुड़िया रोज गुड़ के साथ संक्रमित पशु को दें। उन्होंने कहा कि जो किसान हरा चारा बोने के इच्छुक हों तो पशु चिकित्सालयों से निर्धारित दर पर बीज क्रय कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान द्वारा बैठक में उन्नतशील बीजों और उर्वरकों की जिले में उपलब्धता तथा सरसों की फसल और पराली प्रबंधन की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उद्यान, गन्ना, सहकारिता, लघु सिंचाई, सिंचाई, विद्युत, नलकूप एवं कृषि से सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक एवं काफी संख्या में किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
————–

29 नवम्बर को सम्पन्न कराया जायेगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम, पात्र शीघ्र करें आवेदन।

कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम आयोजन को मेगा इवेन्ट के रूप में सम्पन्न कराया जायेगा। 29 नवम्बर  तथा 14 दिसम्बरको मांगलिक अवसर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में 29 नवम्बर 2022 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर है। सम्बंधित ईओ एवं बीडीओ द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन तथा पात्रता का निर्धारण करते हुये सूची जिला समाज कल्याण अधिकारी को 10 नवम्बर 2022 तक उपलब्ध कराना है। तत्पश्चात ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी स0क0 द्वारा सूची का सत्यापन करने की अंतिम तिथि 19 नवम्बर  निर्धारित कर दी गई है। समस्त पात्र जोड़े अपने आवेदन शीघ्रात्शीघ्र सम्बंधित नगर पालिका या नगर पंचायत अथवा विकास खण्ड कार्यालय में जमा कर दें।

 

आज ब्लाक कासगंज पर दिव्यांजगनों के चिन्हांकन हेतु लगेगा शिविर।
कासगंज: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत कृत्रिम हाथ एवं पैर लगवाने व ट्राई साइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, व्हीलचेयर आदि तथा दिव्यांग पंेशन, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार, दुकान निर्माण व संचालन, शल्य चिकित्सा, कॉक्लियर इम्पालान्ट, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, आधार कार्ड प्रमाणीकरण आदि के लिये जनपद के सभी विकास खण्डोें में चिन्हांकन शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिनमंे जनपद के समस्त पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि आज 20 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड मुख्यालय कासंगज में शिविर लगाया जायेगा। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड मुख्यालय सोरों में 21 अक्टूबर, अमांपुर में 22 अक्टूबर, सहावर में 28 अक्टूबर, सिढ़पुरा में 29 अक्टूबर, गंजडुण्डवारा में 31 अक्टूबर तथा विकास खण्ड मुख्यालय पटियाली में 01 नवम्बर 2022 को शिविर लगाये जायेंगे।
समस्त दिव्यांगजन निर्धारित तिथि पर सम्बन्धित विकास खण्ड पर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो रंगीन फोटो आदि दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे चिन्हित दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
————
ब्लाक कासगंज व सोरों में पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया प्रशिक्षण।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन के दिशा निर्देशन मंे जनपद में लाभार्थियों को प्रतिवर्ष 05 लाख रू0 तक की निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बुद्ववार को विकास खण्ड कासगंज व सोरों के सभागार में सभी क्षेत्रीय पंचायत सहायकों को आयुष्मान भारत के समस्त लाभार्थियों के कार्ड बनाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 सरताज अली खान ने बताया कि शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त पंचायत सहायकों को निरंतर प्रशिक्षण देकर जनपद के शतप्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। लक्षित परिवारों को आशाआंे, संगिनी व आंगनबाड़ी तथा राशन डीलर के माध्यम से योजना के प्रति जागरूक करते हुए पंचायत सहायकों के द्वारा पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेगें। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक रूप सिंह तथा संजय दीक्षित एवं समस्त क्षेत्रीय पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *