कासगंज। श्री अग्रसेन महिला समिति का दीपोत्सव श्री अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने लक्ष्मी जी, गणेश जी का पूजन कर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उसके बाद समिति की अध्यक्ष कुमकुम अग्रवाल द्वारा एक रोमांचक जीके क्विज के साथ मनोरंजन खेल खिलाया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।समिति की मंत्री हेमलता अग्रवाल द्वारा सरप्राइस गेम हाउजी और दीपावली के आकर्षक गेम खिलाए गए ।सभी सदस्यों ने डांस गाना और पटाखे चलाकर एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। डिनर के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्यक्रम में सीता, सीमा, मधु, शालिनी, प्रभा, ममता ,मंजू , लक्ष्मी, प्रवीणा ,अमिता ,संगीता, गीता , रीता आदि सदस्य उपस्थित रहीं।