ताज प्रेस क्लब में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में

Politics उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण, पर्चों की जांच 5 को
नाम वापसी 8 को, 13 नवंबर को होगा मतदान एवं मतगणना
आगरा, 03 नवम्बर। ताज प्रेस क्लब के चुनावों की नामांकन प्रक्रिया आज गुरुवार को पूरी हो गई। अध्यक्ष पद पर पांच, उपाध्यक्ष पद पर सात, महासचिव पद पर छह, कोषाध्यक्ष पद पर चार, सचिव पद पर दस और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
चुनाव अधिकारी विनोद भारद्वाज, राजीव सक्सेना व सहायक वीरेंद्र चौधरी, उपेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि अब नामांकन पत्रों की जांच 5 नवंबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 8 नवंबर रखी गई है और मतदान रविवार 13 नवम्बर को होगा, उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
अध्यक्ष पद के लिए अशोक अग्निहोत्री, ओम ठाकुर, भुवनेश श्रोत्रिय, देशदीपक तिवारी, सुनयन शर्मा ने पर्चे भरे। उपाध्यक्ष पद के लिए मोहनलाल जैन, आदर्शनन्दन गुप्त, भानुप्रताप सिंह, रमेश राय, आशीष भटनागर, मनोज मिश्रा, अनुपम चतुर्वेदी ने पर्चे भरे।
महासचिव पद के लिए विवेक कुमार जैन, प्रभजोत कौर, आलोक कुलश्रेष्ठ, महेश धाकड़, केपी सिंह, अधर शर्मा ने पर्चे भरे।
सचिव पद के लिए एम डी खान, श्यामल गांगुली, आदर्शनन्दन गुप्त, आलोक द्विवेदी, मोहनलाल जैन, यतीश लवानिया, पवन तिवारी, वीरेंद्र गोस्वामी, मुनीन्द्र शंकर त्रिवेदी, राजीव दधीच ने पर्चे भरे। कोषाध्यक्ष पद पर रामनिवास शर्मा, पीयूष शर्मा मनोज मित्तल, लाखन सिंह बघेल ने पर्चे भरे। कार्यकारिणी सदस्य के लिए महेश शर्मा, श्यामल गांगुली, शिवप्रकाश भार्गव, जगत नारायन शर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण रावत, हरिओम रावत, डा एमसी शर्मा, शशिकांत मिश्रा, मोहनलाल जैन, रामहेत शर्मा, अमित पाठक, संदीप जैन, शरद शर्मा, मनोज गोयल, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, जयसिंह वर्मा ने पर्चे भरे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *