आगरा जिले में फिर चला चौधरी साहब का चाबुक

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने तीन पुलिसकर्मियों पर की कार्यवाही, थानाध्यक्ष निबोहरा मनोज कुमार शर्मा तत्काल प्रभाव से निलंबित, निबोहरा थाने के दरोगा चंद्रभान सिंह पर भी गिरी गाज,एसएसपी ने दरोगा चंद्रभान सिंह को भी किया निलंबित। निबोहरा थाने में दर्ज मुकदमे में वादियां और उसके पुत्र से पुलिसकर्मियों द्वारा अनर्गल वार्तालाप का मामला, थाना सदर के सीओडी चौकी प्रभारी को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से किया लाइन हाजिर, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद आगरा पुलिस में मची खलबली, लगातार चेतावनी के बावजूद नहीं सुधर रहे हैं पुलिस विभाग के अधीनस्थ। थाना ताजगंज थाना सदर इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, थाना ताजगंज सदर इंस्पेक्टर को किया गया लाइन हाजिर।वहीं, 17 सब इंस्पेक्टरों के तबादलेः उप निरीक्षक प्रशांत सिंह थाना एत्माद्दौला से चौकी प्रभारी आवल खेड़ा बरहन पुलिस लाइंस से एस आई बालक राम एत्माद्दौला, पुलिस लाइन से उ0नि0 देवेंद्र सिंह डागुर थाना एत्माद्दौला,उपनि0 सुशील कुमार थाना एत्माद्दौला से चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर,उप निरीक्षक अरविंद सिंह थाना एत्माद्दौला से थाना बसई जगनेर, महिला उ0नि0 नीतू शर्मा थाना फतेहाबाद से थाना जगदीशपुरा, उप निरिक्षक अनुज राजपूत एम एम गेट से रावत पाड़ा चौकी इंचार्ज, उप निरीक्षक हिमांशु शर्मा जगनेर से ताज सुरक्षा, उप निरिक्षक जितेंद्र कुमार चौकी प्रभारी सीओडी से पुलिस लाइन भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *