“हमारी बेटियां, हमारी पहचान“… यदि सृष्टि चलानी है,तो कन्या संतान बचानी है

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा ,24 जनवरी। “राष्ट्रीय बालिका दिवस“ के अवसर पर आज जनपद स्तरीय लिंग संवेदीकरण रैली/गोष्ठी का आयोजन शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, आवास विकास, आगरा पर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज की छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा विभिन्न बालिका विषयों के पोस्टर, होर्डिंग लेकर जनजागरूकता रैली निकाली। रैली को हरी झंडी जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा. नीलम रानी, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारीएस.के. राहुल, आईएमए के सचिव डा. पंकज नगाइच, शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती आशा कपूर ने दिखाई। तत्पश्चात कॉलेज के मैदान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका श्री मती डा. नीलम रानी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हम 2009 से मना रहे हैं। 24 जनवरी के दिन ही पहली बार हमारे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने शपथ ली थी, उसी उपलक्ष्य में आज के दिन बालिका दिवस मनाया जाता है, उन्होंने बेटियों व बेटों में भेदभाव न करने, बेटियों के लिए उच्च शिक्षा, उनके पोषण, स्वास्थ्य को बेटों की तरह करने की बात कही।
गोष्ठी को जिला सूचना अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां आज अंतरिक्ष तक उड़ान भर रही हैं, बेटियों से भेदभाव करने, उन्हें आगे बढ़ने के मौके ना देने से हम विकसित राष्ट्र नहीं बन सकते, हमें परमवैभव पर पहुंचना है तो बेटियों को बेटों की तरह ही प्राथमिकता देकर उन्हें आगे बढ़ाना होगा, सरकार व सभी के प्रयासों से आज समाज की सोच में काफी परिवर्तन आया है, लेकिन ये अभी नाकाफी है, उन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की अपील का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को इस मुहिम के समर्थन में अपना योगदान देना चाहिए। संगोष्ठी में आईएमए सचिव डा. पंकज नगाइच ने कहा कि बेटियों के लिए आज बहुत से शिक्षा व रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं, इनमें और तेज़ी लानी होगी, आज भी बेटियों के स्वास्थ्य हेतु घरों में जागरूकता का अभाव है, हमें इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सोच में बदलाव आए। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील है, स्वास्थ्य विभाग इस हेतु लगातार प्रयास कर रहा है, इस मुहिम में जन सहयोग भी मिल रहा है, बेटियों के प्रति हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, बेटियां भी बेटों की तरह अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व बेटियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आईएमए के पदाधिकारी, कॉलेज का समस्त स्टाफ, विभिन्न समाजसेवी एवं एनजीओ के वालंटियर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *