आगरा। भगवान झूलेलाल जयंती पर एक अप्रैल को निकाली गई शोभायात्रा और 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सफलता के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत ने सभी का आभार व्यक्त किया । शोभा यात्रा कार्यक्रम का इस बार आठवां वर्ष था जबकि सिंधी भाषा दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम पहली बार आगरा कॉलेज में आयोजित किए गए थे। इस बार सभी कार्यक्रमों का आयोजन ऐतिहासिक सफलता वाला रहा। आगरा में आयोजित इन कार्यक्रमों की गूंज पूरे प्रदेश के सिंधी समाज के लिए सफलता के नए आयाम रच गई। सभी सिंधी पंचायतों के साथ ही महिलाओं की सीधी सक्रिय भागीदारी ने इसे भव्यता के उच्च स्तर पर पहुंचाया।पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस के चलते सिंधी समाज के कार्यक्रम नहीं हो सके थे। इसलिए सिंधी समाज के सभी लोगों में इस बार काफी उत्साह था। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी जब कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया तो यह नहीं रंग रूप में दिखाई दिया।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि पंचायत की एक बैठक होटल लाल्स इन में आयोजित हुई। अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मुख्य संरक्षक जीवत राम करीरा और गागन दास रमानी ने कहा कि शोभा यात्रा का सर्व समाज ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया कवरेज में अहम स्थान मिला, समाज के सभी लोगों का तन मन धन से भरपूर साथ मिला, यह बड़ी बात है।
बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, नन्द लाल आयलनि, परमानन्द अतवानी, जयरामदास होतचंदानी, कमल छाबरिया, राज कुमार गुरनानी, अशोक कोडवानी, किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी, नरेन्द्र पुरुषनानी, गन्नू भाई, अशोक पारवानी, दौलत खूबनानी, जगदीश डोडानी, जय प्रकाश केशवानी,भजन लाल, अमृत माखीजा, नरेश देवनानी, दीपक अतवानी, लकी सावलानी, राजा नागरानी, रोहित आयलनि योगेश रखवानी आदि मौजूद रहे।