आगरा , 3 जनवरी। जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चक ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद आगरा में मंडल स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन 05 से 14जनवरीतक वैश्य बोर्डिंग हाउस आगरा हेरिटेज सेन्टर निकट सेंट जोन्स चौराहा एम जी रोड आगरा के प्रांगण स्थल में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेलद्वारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि प्रदर्शनी में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयाँ प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों के बिक्री हेतु स्टॉल लगाएंगी एवं प्रदर्शनी अवधि में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों कवि सम्मेलन फैशन शो आदि का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से आग्रह किया है कि खादी बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भारी मात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें एवं इकाइयों द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीदारी करें।