आगरा, 3 जनवरी।अपर जिलाधिकारी (नगर) ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के क्रम में वर्ष 2023 हेतु घोषित अवकाशों में 05 जनवरी 2023 (गुरूवार) को गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती का कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश घोषित किया गया था, जो पूर्व निर्गत आदेश को संशोधित करते हुए गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती के अवसर पर दिनांक 05/01/2023 को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत घोषित अवकाश निरस्त कर दिया गया है। 05जनवरी को समस्त राजकीय कार्यालय खुले रहेंगे।